पुलिस का आग्रह, सावधानी से चलाएं वाहन
शिमला। हिमाचल के शिमला जिला में पिछले एक हफ्ते के दौरान 9 सड़क हादसे हुए हैं। इनमें से सात हादसों में गाड़ी खाई में गिरने से पांच लोगों की मौत हुई है। साथ ही 21 लोग घायल हुए हैं। बता दें कि बरसात में धुंध के कारण विजिबिलिटी कम हो सकती है और सड़कें भी क्षतिग्रस्त हो सकती हैं। इसके कारण हादसे होने का खतरा रहता है।
सरकारी नौकरी के लिए हो जाओ तैयार : SBI ने 6,681 पदों पर निकाली भर्ती
शिमला पुलिस ने लोगों से आग्रह किया है कि वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं और ट्रैफिक नियमों का पालन करें और सुरक्षित रहें। आपातकालीन स्थिति में सहायता के लिए सहायता कक्ष 01772812344 या नजदीकी पुलिस थाना में संपर्क कर सकते हैं। गौरतलब है कि बुधवार रात करीब साढ़े आठ बजे ठियोग में भी हादसा हुआ है।
ठियोग के पास पटीनाल रोड में एचआरटीसी बस हादसे में चालक की मौत हो गई है। एचआरटीसी शिमला 1 तारादेवी डिपो की यह बस ठियोग से पटीनाल चलती है। बुधवार रात करीब साढ़े आठ बजे रूट पूरा होने के बाद चालक विनोद ठाकुर पुत्र ज्ञान सिंह ठाकुर निवासी गांव सिरू, डाकघर महोग, तहसील ठियोग जिला शिमला बस को खड़ी करने जा रहा था।
चालक जहां बस खड़ी करता था, वहां कच्ची सड़क है और चढ़ाई है। चालक विनोद बस को लेकर जा रहा था तो अचानक बस से नियंत्रण खो बैठा। बस अनियंत्रित होकर सड़क से उतर कर करीब 45 मीटर नीचे उसी सड़क पर जाकर गिरी। हादसे में चालक की मौके पर मौत हो गई।
धर्मशाला-मंडी-शिमला़ चलती है HRTC की ये बस, जानें रूट, टाइम और किराया
आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर, ता