पोर्नोग्राफी केस में गिरफ्तार है एक्ट्रेस का पति
मुंबई। पोर्नोग्राफी केस में गिरफ्तार एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को कोर्ट में पेशी के बाद 27 जुलाई तक पुलिस हिरासत में रखा गया है। राज इस काफी में काफी ज्यादा फंस गए हैं क्योंकि उनके व्हाट्सएप चैट, फोन, चश्मदीद गवाहों के बयानआदि सब राज के खिलाफ ही नजर आ रहे हैं। इस पूरे मामले का असर शिल्पा पर भी सीधा-सीधा पड़ा है। इस मामले में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी से भी पूछताछ की गई। क्राइम ब्रांच ने शिल्पा के घर जाकर उनसे राज के पोर्नोग्राफी कंटेंट बनाने और ऐप पर अपलोड करने से जुड़े सवाल किए।
ये भी पढ़ें – राज कुंद्रा 23 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में, व्हाट्सएप चैट में हुए कई खुलासे
शिल्पा से छह घंटे तक पूछताछ की गई और उनका बयान रिकॉर्ड किया गया। क्राइम ब्रांच के सीनियर ऑफिसर ने कहा ‘इस केस में शिल्पा शेट्टी का कोई रोल नहीं है। अब तक इस केस में उनकी संलिप्तता नहीं मिली है इसलिए हम उनसे दोबारा कोई सवाल नहीं पूछने वाले हैं।’ जब क्राइम ब्रांच राज को साथ लेकर शिल्पा के पास पहुंची तब एक्ट्रेस का रिएक्शन वही था जो पति की गलत हरकत पर पत्नी का होता है। 23 जुलाई को जब क्राइम ब्रांच जुहू स्थित शिल्पा के घर पहुंचीं तो शिल्पा राज को देख गुस्से से चीख पड़ीं। उन्होंने चिल्लाते हुए राज से कहा इस केस ने परिवार की बदनामी कर दी है। कई एंडोर्समेंट, बिजनेस डील्स हाथ से निकल गए हैं।
राज के अरेस्ट के बाद से ही शिल्पा बेहद टूट चुकी थीं। उनका गुस्सा राज को देखते ही फूट पड़ा था। उस दिन राज को देखते ही वह अपना आपा खो बैठी। खूब रोई और राज पर चिल्ला पड़ी। शिल्पा ने राज से कहा कि ये सब क्यों किया। शिल्पा ने कहा कि परिवार की बदनामी के अलावा कई बिजनेस डील्स अब कैंसल हो गए हैं। इस दौरान राज भी शिल्पा से बात करते दिखे। वे खुद को बेगुनाह बता रहे थे और कह रहे थे कि उनके खिलाफ बने इस केस का कोई आधार नहीं है। राज ने कहा कि उन्होंने पोर्न नहीं बल्कि एरॉटिका मूवीज बनाई हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए facebook page like करें
पूछताछ से पहले शिल्पा राज पर भड़की हुई थीं, लेकिन बाद में उन्होंने पति का पक्ष लिया और कहा कि राज पोर्न कंटेंट नहीं बनाते हैं। शिल्पा ने बताया कि HotShots ऐप से उनका कोई लेना-देना नहीं है। साथ ही ये भी कहा कि पोर्न और एरॉटिका दोनों अलग हैं। उन्होंने ये भी कहा कि दूसरे OTT प्लेटफॉर्म्स पर मौजूद कंटेंट बहुत ज्यादा अश्लील होते हैं। अपना बयान देने के बाद शिल्पा ने मुंबई पुलिस से कहा कि उनके पति पर लगे आरोप सही नहीं हैं। उन्होंने पोर्न और एरॉटिका का अंतर बताने की भी कोशिश की। शिल्पा इसको लेकर इमोशनी भी काफी वीक हुई हैं लेकिन वो हिम्मत के साथ स्थिति का मुकाबला कर रही है। उनके फैंस उनका पूरा सपोर्ट कर रहे हैं।
आपका इस मामले में क्या कहना है अपनी राय कमेंट के जरिए हमसे जरूर शेयर करें।