बोले- कर्मचारी व पेंशनर्स हितैषी है सरकार
ऋषि महाजन/नगरोटा सूरियां। कृषि व पशुपालन मंत्री चौधरी चंद्र कुमार ने शुक्रवार को जवाली विधानसभा क्षेत्र के नगरोटा सूरियां में पेंशनर्स कल्याण संघ के वरिष्ठ पेंशनर्स सम्मान कार्यक्रम में शिरकत की। कृषि मंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में कर्मचारी व पेंशनर्स हितैषी सरकार कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कर्मचारियों व पेंशनर्स के कल्याण को प्राथमिकता देने तथा उन्हें पर्याप्त सहायता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने 75 वर्ष तथा इससे अधिक आयु के पेंशनरों को पूरा बकाया एरियर देने का फैसला लिया है।
प्रदेश सरकार ने सरकारी कर्मचारी व पेंशनर्स को 4 फीसदी डीए की किस्त तथा दिवाली से पहले 28 तारीख को वेतन व पेंशन देने की घोषणा भी की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार ने सत्ता में आते ही एक लाख छत्तीस हजार कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना लागू कर उन्हें सामाजिक सुरक्षा देने के साथ उनका भविष्य सुरक्षित किया है।
कृषि मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार कर्मचारियों व पेंशनर्स के कल्याण के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है और इस दिशा में कई महत्त्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं।
कृषि मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार समय के साथ कर्मचारियों व पेंशनर्स के अन्य देनदारियां व जायज मांगों को भी पूरा करेगी। उन्होंने इस अवसर पर 77 साल के ऊपर आयु के पेंशनर्स को स्मृति चिन्ह व कंबल भेंट कर सम्मानित किया।
कृषि मंत्री ने इस मौके पर सेवानिवृत्त अध्यापिका सुभाषना भारती द्वारा लिखित पहाड़ी काव्य संग्रह "मन उद्गार" का विमोचन भी किया। इससे पहले खंड पेंशन वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान गुरदेव भारती ने मुख्यातिथि को शॉल, टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
उन्होंने पेंशनर संघ की उपलब्धियों बारे भी जानकारी दी। उन्होंने कृषि मंत्री से संघ की बैठकें आयोजित करने के लिए नगरोटा सूरियां के आसपास भवन बनवाने के लिए सरकारी जमीन मुहैया करवाने का अनुरोध किया।
इस पर कृषि मंत्री ने कहा कि इस क्षेत्र में एक मल्टी पर्पज कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा, जिसमें पेंशनर्स संघ भी अपनी बैठकें आयोजित कर पाएंगे। पेंशन वेलफेयर एसोसिएशन के जिला प्रधान सुरेश कुमार ने भी कृषि मंत्री के समक्ष पेंशनर्स की मांगों को रखा।
कार्यक्रम में पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के जिला प्रधान सुरेश कुमार, खंड कार्यकारिणी के प्रधान गुरदेव भारती, वरिष्ठ उपप्रधान करतार सिंह, मुख्य सलाहकार पीसी विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष रामपाल धीमान, महासचिव सुभाषना भारती, उपप्रधान सुदर्शन कुमार, कांग्रेस जनरल सेक्रेटरी डॉ गुलशन, ओबीसी संगठन के उपाध्यक्ष अश्वनी चौधरी, किसान सलाहकार समिति के अध्यक्ष विवेक ठाकुर तथा पेंशन वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्य उपस्थित रहे।