कैबिनेट की बैठक में पिछले कल लिया गया था फैसला
शिमला। हिमाचल में दो अगस्त से 10वीं से 12वीं तक के स्कूलों में ऑफलाइन पढ़ाई शुरू होगी। साथ ही 5वीं से 8वीं तक के छात्र किसी भी विषय संबंधित शंका का दूर करने और शिक्षकों से जानकारी लेने के लिए 2 अगस्त से स्कूल आएंगे। ऑफलाइन कोचिंग, ट्यूशन और ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट भी 26 जुलाई से खुल जाएंगे। कैबिनेट के निर्णय के बाद आज आपदा प्रबंधन सेल ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें :- HP Cabinet: 5वीं से 8वीं तक के छात्र भी आएंगे स्कूल- पढ़ें खबर
आपदा प्रबंधन सेल द्वारा जारी आदेश…..
गौरतलब है कि 22 जुलाई यानि पिछले कल हिमाचल कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कोविड को लेकर चर्चा की गई। कोरोना के थमते प्रकोप के चलते कैबिनेट ने हिमाचल में 10 से 12वीं तक की ऑफलाइन क्लासें शुरू करने का निर्णय लिया है। कोविड एसओपी का पालन करते 2 अगस्त से क्लासें शुरू होंगी। साथ ही 5वीं से 8वीं तक के छात्र भी स्कूल की दहलीज लांघ सकेंगे। पर इनकी क्लासें नहीं लगेंगी, यह डाउट क्लेयर करने आ सकते हैं। एचपीयू के रिसर्च स्कालर भी यूनिवर्सिटी आ सकेंगे। स्कूलों सहित कोचिंग, ट्यूशन, ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में कोरोना नियमों का कड़ाई से पालन करना होगा। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही नहीं होगी।