थर्मल स्कैनिंग के बाद ही छात्रों को दी गई एंट्री
शिमला। हिमाचल प्रदेश में कोरोना मामलों में कमी के चलते चार महीने बंद रहने के बाद सोमवार यानी आज से 10वीं, 11वीं और 12वीं के छात्रों के लिए स्कूल खुल गए हैं। शिक्षा विभाग के माइक्रो प्लान के तहत ही छात्रों को स्कूल बुलाया। सुबह साढ़े नौ बजे छात्र स्कूल पहुंचे। सभी छात्रों ने मास्क पहनकर प्रवेश किया। इस दौरान सुबह की प्रार्थना सभा नहीं हुई। छात्रों के प्रवेश के वक्त थर्मल स्कैनिंग की गई और क्लास में भी छात्रों को उचित दूरी पर बैठाया गया।
ये भी पढ़ें – हिमाचल विधानसभा मानसून सत्र आज से, जयराम से मिल सकेंगे फरियादी
शिक्षा विभाग ने छात्रों के लिए एसओपी जारी की है। एसओपी के तहत ज्यादा बच्चे होने पर दो-दो क्लास रूम में बच्चे बिठाए जाएंगे। स्कूल का समय सुबह नौ से दोपहर तीन बजे तक रहेगा। विद्यार्थियों को स्कूल में प्रवेश करने और छुट्टी के बाद घर जाने का समय अलग-अलग रहेगा। मौसम साफ रहने पर खुले में भी कक्षाएं लग सकती हैं। पांचवीं और आठवीं कक्षा के बच्चे शिक्षकों से परामर्श लेने के लिए स्कूल आ सकेंगे।