बच्चों ने लोगों को जागरूक किया कि अपने घरों व दुकानों के बाहर कूड़ा न डालें। कूड़े को एक जगह इकट्ठा कर उसे कहीं दूर जगह डालकर जला दें, ताकि गंदगी पैदा ना हो। बच्चों ने लोगों के लिए एक मिसाल कायम की है।
बच्चों की जागरुकता को देखकर स्थानीय दुकानदार व व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजू महाजन ने उन्हें शाबाशी दी। साथ ही भेंट स्वरूप टॉफी और बिस्कुट भी दिए। इस अभियान में रशिक, अमीरा, आर्यन, समर व हरगुन ने भाग लिया।