ज्वालाजी। सहारा संस्था घलौर की तरफ से आज पंचायत गहलियां के गांव भगोर में किसानों को औषधीय पौधों के महत्व की जानकारी दी गई। सहारा संस्था के कोऑर्डिनेटर अनूप वशिष्ट ने बताया कि इस दौरान गांव में लोगों को तुलसी, अश्वगंधा और स्टीविया के पौधे निशुल्क बांटे गए। इसी के साथ किसानों को अपनी खाली पड़ी जमीन पर औषधीय पौधों की खेती करने के लिए भी जागरूक किया गया।