डोमेस्टिक क्रिकेट में हिमाचल प्रदेश की टीम से खेलती हैं हरलीन देओल
नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में हरलीन देओल (Harleen Deol) ने जो कमाल कर दिखाया है उसके हर तरफ चर्चे हैं। सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। हरलीन ने जिस तरह से एमी जोन्स का कैच पकड़ा वो देखने लायक था। हर तरह उस कैच के चर्चे हो रहे हैं। क्रिकेट के भगवान कहलाने वाले सचिन तेंदुलकर ने तो इसे वर्ष का श्रेष्ठ कैच घोषित किया है।
What a catch by Harleen Deol. Looks like all Deol have a habit of crossing border and coming back safely.#harleendeol #IndianCricketTeam
pic.twitter.com/U7L3qvviMe— Satbir Singh 🇮🇳🇺🇸 (@SatbirSRajpal) July 9, 2021
सचिन तेंदुलकर ने कहा कि यह एक शानदार कैच था, मेरे लिए तो यह वर्ष का श्रेष्ठ कैच है। केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी इस पर कमेंट करते हुए लिखा – लाजवाब कैच, हरलीन आपने तो करोड़ों लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया। यह कैच लंबे समय तक याद रहेगा। हरभजन सिंह ने लिका – यह असाधारण है। हरलीन को सलाम है, ऐसे प्रयास जारी रखें। बता दें कि हरलीन देओल डोमेस्टिक क्रिकेट में हिमाचल प्रदेश की टीम से खेलती हैं, वहीं चंडीगढ़ से भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाने वाली वह दूसरी महिला क्रिकेटर हैं।