Categories
Himachal Latest Kangra

धर्म-राष्ट्रवाद का सहारा ले कर लोगों में नफरत पैदा कर रही RSS : कांग्रेस सेवा दल

हिमाचल सद्भावना यात्रा के दौरान जड़े आरोप

ऋषि महाजन/नूरपुर। देश में आरएसएस की विभाजनकारी सोच ने सत्ता के बल पर पूरे देश में भय का माहौल बनाकर आपसी भाईचारे को बहुत बड़ा आघात पहुंचाया है। सत्ता में बने रहने के लिए धर्म, राष्ट्रवाद, जातिवाद और क्षेत्रवाद का सहारा ले कर लोगों मे नफरत पैदा की जा रही है। देश की जनता के मुद्दों पर कोई चर्चा करने के बजाय उन्हें आपस में लड़ाने का ही प्रयास किया जा रहा है। कांग्रेस सेवा दल के प्रदेशाध्यक्ष अनुराग शर्मा ने ये आरोप प्रदेश व्यापी जागो हिमाचल सद्भावना यात्रा के दौरान बुधवार को नूरपुर के बौड में आयोजित कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान लगाए।

रामपुर-जम्मू वाया कांगड़ा रूट पर दौड़ेगी HRTC की एसी डीलक्स बस

उन्होंने कहा कि नफरत से देश कभी भी आगे नहीं बढ़ सकता। शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में महंगाई और बेरोजगारी आग के तरह बढ़ती जा रही है। आम जनता महंगाई की मार से बुरी तरह त्रस्त है युवा रोजगार के लिए भटक रहे हैं। युवाओं के भविष्य से भारी खिलवाड़ किया जा रहा है तो किसान और मजदूर भी अपने हक के लिए संघर्ष कर रहे हैं लेकिन इनका हल निकालने के बजाय एक ही एजेंडे पर कार्य किया जा रहा है।

शिमला : यात्रियों से भरी HRTC बस अनियंत्रित होकर पैराफिट से टकराई, खाई में लुढ़कने से बची

शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जिम्मेदारी के साथ जनता की आवाज उठाते हुए सत्ता से लड़ रही है तो कांग्रेस नेताओं की आवाज को दबाने के लिए सरकारी शह पर कई प्रकार के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं लेकिन य़ह संघर्ष नहीं रुकेगा। अनुराग शर्मा ने कहा कि डबल इंजन की सरकार होते हुए भी प्रदेश विकास के मामले में आगे नहीं बढ़ पा रहा है। कांग्रेस सरकार के कार्यकाल की योजनाओं का श्रेय लेकर सरकार अपनी पीठ थपथपा रहीं है।

हिमाचल में भरे जा रहे आयुर्वेदिक चिकित्सकों के 30 पद, 17 तक करें आवेदन

जयराम सरकार हर मोर्चे पर विफल सिद्ध हुई है । जनहित के कार्यों की बजाय प्रदेश में चहेतों को लाभ देते हुए जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है चोर दरवाजे से भर्तियां कर लोगों का हक छीना जा रहा है । इन सब मुद्दों पर सरकार को घेरने और प्रदेश में सद्भावना और आपसी भाईचारे को बढावा देने के लिए कांग्रेस सेवा दल पूरे प्रदेश में जागो हिमाचल सद्भावना यात्रा के माध्यम से जनता को जागरूक करने में जुटा हुआ है इस बार इस सरकार को सत्ता से बाहर कर दिया जाएगा।

HRTC : पठानकोट-त्रिफालघाट वाया कांगड़ा, हमीरपुर रूट : जानिए टाइमिंग और किराया

इससे पूर्व बौड में सेवा दल के पदाधिकारियों ने ध्वज वंदन कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें विशिष्ठ अतिथि डीसीसी अध्यक्ष अजय महाजन द्वारा ध्वज फहराया गया। इस मौके पर प्रदेश महिला संगठक रीना पंडीर, प्रदेश महासचिव मनोहर कौंडल, प्रदेश सचिव पुरषोत्तम प्रकाश, प्रदेश संचार समन्वयक आचार्य हरबंस लाल, ब्लॉक सेवादल अध्यक्ष शाम सिंह सहित सेवा दल की श्वेत सेना मौजूद रहीं।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें पर, ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *