मामले की जांच में जुटी पुलिस
रोहड़ू। हिमाचल में सड़क हादसों का सिलसिला जारी है। अब शिमला जिला के रोहड़ू में एक हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि रोहड़ू के पौधार सड़क पर शांगला पानी के नजदीक एक ऑल्टो के 10 (Alto K10) कार 150 मीटर खाई में जा गिरी। गाड़ी नंबर HP 10B 5079 को विवेक (31) पुत्र लोकेंद्र गांव महेंदली, डाकघर करासा, तहसील रोहड़ू , जिला शिमला चला रहा था। चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा मंगलवार शाम पेश आया है। इस हादसे में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए हैं। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद रोहड़ू पुलिस मौके पर पहुंच गई। मामले में आगामी कार्रवाई जारी है।