Categories
Top News Himachal Latest Crime Shimla

हिमाचल की राजधानी शिमला में दर्दनाक सड़क हादसा, महिला की मौत

 

चार साल की बच्ची सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल

शिमला। राजधानी शिमला के रामपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है जिसमें एक महिला की मौत हो गई, जबकि एक चार साल की बच्ची सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसा रामपुर के तकलेट की छलांडी में पेश आया। यहां एक कार गहरी खाई में जा गिरी। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।

रामपुर नंबर की एक कार शुक्रवार सुबह रामपुर की ओर जा रही थी। कार में एक पुरुष दो महिलाएं और एक चार साल की बच्ची बैठे हुए थे। तकलेट की छलांडी ढांक पर पहुंचते ही अचानक से कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस हादसे में कार के परखचे उड़ गए। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे में 25 साल की एक महिला की मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल हुए हैं। मृतक महिला की पहचान पिंका देवी पत्नी नवीन कुमार निवासी रामपुर के रूप में हुई है। वहीं घायलों में नीलू देवी 54 पत्नी जीवनू राम गांव नेहरा तहसील रामपुर, शुभ राम 52 पुत्र मांगू राम गांव चबाऊ तहसील रामपुर और 4 वर्षीय मीनाक्षी पुत्री नवीन कुमार घायल हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *