छराबड़ा के ग्रीन वेली में हुआ हादसा
शिमला। हिमाचल के शिमला से सुबह सवेरे हादसे की बुरी खबर आ रही है। हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है। शिमला के ढली थाना अंतर्गत छराबड़ा के पास ग्रीन वैली में शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां सेब से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर कार पर पलट गया। कार में सवार 3 लोगों की मौत हो गई। पुलिस की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद शवों को कार से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी भेज दिया। मृतक चौपाल उपमंडल के नेरवा के रहने वाले थे।
सोलन जिला में भाजपा ने 2007 में लिया था 1993 का बदला- पढ़ें खबर
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सेब से लदा ट्रक (एचपी64-5688) अप्पर शिमला से चंडीगढ़ की तरफ जा रहा था। इसी दौरान सुबह 6:30 बजे के पास चालक ने ट्रक से नियंत्रण खोया और यह कार (एचपी08ए-2742) पर पलट गया। ट्रक के नीचे कार दब कर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई। ढली पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को कार से बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि ट्रक चालक की लापरवाही से हादसा हुआ है और उसे हिरासत में ले लिया गया है।
डीएसपी ढली मंगत राम ने बताया कि हादसे में कार सवार 3 लोगों की जान गई है। मृतकों की पहचान सूरत सिंह (45) पुत्र जगत राम निवासी अर्रा टिक्करी चौपाल शिमला, प्रताप सिंह (71) पुत्र हरि सिंह निवासी हिरह टिक्करी चौपाल शिमला व कृपा राम (63) पुत्र मान दास निवासी पोशदा टिक्करी चौपाल शिमला के तौर पर हुई है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। तीनों मृतक नेरवा के रहने वाले थे। इनकी शिनाख्त कर ली गई है। वहीं ट्रक चालक को हल्की चोटें आई हैं। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
धर्मशाला: वोटर जागरूकता के लिए हस्ताक्षर अभियान का आगाज
बता दें कि वैली के पास पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। अगस्त माह में यहां तेज रफ्तार ट्रक ने एक के बाद एक तीन गाड़ियों को टक्कर मार दी थी। टक्कर इतनी भयानक थी कि सेब लेकर जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर ही पलट गया। इस हादसे में तीन लोगों को चोटें आई थीं।