एक शिक्षक घायल,.अस्पताल में भर्ती
हमीरपुर। हिमाचल के हमीरपुर जिला में सड़क हादसे में एक टीचर की मौत हो गई है। एक शिक्षक घायल है। हादसा स्कूल जाते वक्त हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
हमीरपुर पहुंचे मुख्य निर्वाचन अधिकारी, चुनाव की तैयारियों का लिया जायजा
बता दें कि टीजीटी के पद पर तैनात मौलाना निवासी आश्विनी और टौणीदेवी निवासी राजकुमार कार में सवार होकर पहुंच स्कूल ड्यूटी पर जा रहे थे। गवारडू में कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में अश्विनी ने मौके पर दम तोड़ दिया और राजकुमार घायल हो गया। हादसे की सूचना हमीरपुर पुलिस थाना के तहत टौणीदेवी पुलिस चौकी को बाइक सवार ने दी। चौकी प्रभारी केवल सिंह ठाकुर टीम सहित मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। घायल को खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि पहले चार शिक्षक एक कार में जाते थे। आज दो ही जा रहे थे।