Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

RKMV कॉलेज के पास डंगा गिरा, दो गाड़ियां और स्कूटी दबी

शिमला। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के चलते नुकसान का सिलसिला जारी है। लैंड स्लाइड, पेड़ गिरने, मकान ढहने का क्रम थमने का नाम नहीं ले रहा है। हिमाचल में हुई ताज़ा बरसात ने भारी तबाही मचाई है।

हिमाचल में खुला नौकरियों का पिटारा : भरे जाएंगे 1,728 पद-नोटिफिकेशन जारी

शिमला में भी भारी बारिश देखने को मिली जिसकी वजह से राजधानी शिमला के लांगवुड में RKMV कॉलेज के पास डंगा गिर गया। इसकी चपेट में पार्किंग में खड़ी दो गाड़ियां व दो स्कूटी आई हैं। गनीमत ये रही कि किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है।

इसी तरह शोघी हाईवे पर भी कई स्थानों पर लैंड स्लाइड का खतरा बन गया है। शिमला को चंडीगढ़ से जोड़ने वाले मुख्य हाईवे में भी कई स्थानों पर मलबा गिर गया, हालांकि, इस मलबे से ट्रैफिक बाधित नहीं हुआ, लेकिन खतरा अभी भी बना हुआ है।

ऐसे में वाहन चालकों समेत वाहनों में सवार लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। तारादेवी के पास भी जंगल की ओर से आने वाले नालों में आए मलबे और ल्हासे गिरने से सड़क संकरी हो गई है। ल्हासे आने वाले स्थानों पर वाहन चालकों से सावधानी बरतनी पड़ रही है।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें पर, ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *