कांगड़ा में मांझी खड्ड और हमीरपुर की कुनाह खड्ड का मामला
कांगड़ा/हमीरपुर। हिमाचल में बरसात का मौसम भारी पड़ता दिख रहा है। आने वाले समय में हिमाचल में भारी बरसात की संभावना जताई है। साथ ही कांगड़ा और मंडी जिला के नदी, नालों और खड्डों में बाढ़ की स्थिति पैदा होने की संभावना जताई है। लोगों को नदी, नालों और खड्डों की तरफ न जाने की हिदायतें दी गई हैं। इसी बीच कांगड़ा और हमीरपुर जिला में खड्डे दो लोगों को लील गईं। कांगड़ा की मांझी खड्ड में ससुराल आए रिटायर फौजी का शव बरामद किया है तो हमीरपुर की कुनाह खड्ड में बीटेक के छात्र की डूबने से मौत हो गई है।
हमीरपुर जिला में बीटेक पास 26 वर्षीय युवक अमन भरमेरा निवासी वार्ड नंबर 8 नया नगर हमीरपुर अपने ताया और मामा के लड़के के साथ खड्ड में नहाने गया था। नहाते समय वह गहरे पानी में फंस गया और डूब गया। ताया और मामा के लड़के ने कड़ी मशक्कत के बाद अमन को गहरे पानी से बाहर निकाला। उपचार के लिए हमीरपुर मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
कांगड़ा जिले में पुलिस थाना धर्मशाला के तहत ससुराल आए रिटायर्ड फौजी मनोज कुमार (44) पुत्र मन बहादुर निवासी गांव ठेहड़ का शव शीला चौक से नीचे भटेहड़ समीप मांझी खड्ड से बरामद किया है। रिटायर फौजी टहलता हुआ मांझी खड्ड की तरफ निकल गया, इसी दौरान अचानक उसका पैर फिसला और वह पानी में गिर गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने सर्च ऑपरेशन छेड़ा। कुछ ही घंटों में खड्ड से शव बरामद कर लिया गया।