उच्च शिक्षा निदेशक ने सभी प्रिंसिपल को आदेश किए जारी
शिमला। डिग्री कालेज और संस्कृत कालेजों में दाखिले का शेड्यूल जारी कर दिया है। उच्च शिक्षा निदेशक ने इस बारे सभी प्रिंसिपल को आदेश जारी कर दिए हैं। जारी शेड्यूल के अनुसार 26 जुलाई से 9 अगस्त तक एडमिशन फार्म जमा किए जाएंगे। वहीं, 10 और 11 अगस्त मेरिट लिस्ट जारी होगी। इसके बाद 12 से 14 अगस्त तक फीस जमा हो सकेगी और सेकंड मेरिट लिस्ट जारी होगी।