बार-बार महिलाओं के खिलाफ अपराध में संलिप्त
शिमला। हिमाचल में रजिस्टर नंबर 26 से बड़ा खुलासा हुआ है। रजिस्टर में दर्ज आंकड़ों से पता चला है कि 24 ऐसे अपराधी हैं जो महिलाओं के खिलाफ बार बार अपराधों में संलिप्त रहे हैं। इसमें कांगड़ा जिला का एक अपराधी ऐसा है, जिसके खिलाफ 25 मामले दर्ज हैं। 9 मामलों में तो आईटी एक्ट की धाराएं भी जुड़ी हैं।
हिमाचल में 24 को थम सकते हैं निजी बसों के पहिए, मोदी के दौरे के दिन हड़ताल की तैयारी
बता दें कि हिमाचल पुलिस ने महिलाओं के खिलाफ अपराधों में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने के बारे में विभिन्न कदम
उठाए हैं। पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार 1 अगस्त 2020 से प्रदेश के सभी पुलिस थानों में महिलाओं एवं बच्चों के खिलाफ यौन अपराधों का नया रजिस्टर-रजिस्टर नंबर 26 शुरू किया गया है। 1 अगस्त 2020 से शुरू किए गए रजिस्टर नंबर 26 में अभी तक 4028 यौन अपराधियों की सूचना दर्ज की गई है। इन यौन अपराधियों में 24 ऐसे अपराधी भी पाए गए हैं, जो बार बार महिलाओं के खिलाफ अपराध करने में संलिप्त रहे हैं।
PRTC बस रूट : पटियाला से मणिकर्ण वाया मंडी-बिलासपुर, जानें टाइमिंग व किराया
महिलाओं के खिलाफ यौन अपराधियों के पुराने रिकॉर्ड के विश्लेषण से कुछ रुचिकर तथ्य सामने आए हैं। विश्लेषण से पाया गया कि जिला कांगड़ा के सिद्धपुर गांव का रहने वाला 40 साल का अजय कुमार पुत्र खोजो राम के खिलाफ महिलाओं के यौन उत्पीड़न के 25 अभियोग पंजीकृत किए गए हैं। उसके विरूद्ध ये अभियोग जिला कांगड़ा के अतिरिक्त जिला चंबा, मंडी, शिमला, सिरमौर, बिलासपुर, हमीरपुर व सोलन में भी पंजीकृत हुए हैं। पहला मामला 2007 में थाना कांगड़ा दर्ज हुआ था। 2012 में एक, 2013 में 4, 2014 में 2, 2015 में 9, 2017 में 2, 2018 में 3, 2021 में 2 और 2022 में एक मामला दर्ज हुआ। अभी अपराधी एक मामले में न्यायिक हिरासत में है।
हिमाचल में 24 को थम सकते हैं निजी बसों के पहिए, मोदी के दौरे के दिन हड़ताल की तैयारी
ऐसा ही मामला चंबा की चुराह तहसील में पाया गया। भुंदेरी गांव निवासी दीप उर्फ बिट्टे पुत्र लेखराज महिलाओं के यौन उत्पीड़न के पांच मामलों में संलिप्त पाया गया। सभी मामले पुलिस थाना तीसा में दर्ज हैं। अभी अपराधी जुलाई माह में पंजीकृत मामले में न्यायिक हिरासत में है।
डीजीपी संजय कुंडू ने सभी एसपी को निर्देश दिए हैं कि पुनरावृत्त अपराधियों की जमानत रद्द करवाने के लिए संबंधित अदालतों से मामला उठाया जाए।
आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर, ता