भारी से भारी बारिश की चेतावनी, नदी और नालों में ना जाएं लोग
शिमला। हिमाचल में रेड अलर्ट जारी हुआ है। शिमला, मंडी, कुल्लू, चंबा, सोलन, सिरमौर, ऊना बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा में 27 और 28 जुलाई के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। भारी से भारी बारिश, आंधी और बिजली गिरने की संभावना है। इसके अलावा 29 जुलाई को इन्हीं जिलों में आरेंज और 30 जुलाई को येलो अलर्ट जारी हुआ है।
यह भी पढ़ें :- किन्नौर हादसे से पहले डॉक्टर दीपा ने ली थी ये फोटो, सोचा नहीं था होगा आखिरी पल
भारी से भारी बारिश, भारी बारिश, आंधी और बिजली गिरने की संभावना है। हिमाचल में एक अगस्त तक बारिश जारी रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने भारी बारिश के चलते स्थानीय लोगों को नदी और नालों से दूर रहने की सलाह दी है। बारिश के चलते लैंडस्लाइड और पेड़ उखड़ने का खतरा है।