कहा-उनकी स्वीकृत परियोजनाओं का श्रेय ले रहे कुछ लोग
देहरा। हिमाचल के देहरा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक रविंदर रवि ने कहा कि देहरा में आज जितनी भी विकास की परियोजनाएं चल रही है, उसमें अधिकतर परियोजनाएं उनके कार्यकाल की स्वीकृत हैं। कुछ लोग उनकी स्वीकृत करवाई हुई परियोजनाओं का श्रेय ले रहे हैं और अपनी राजनीति चमकाने के चक्कर में लोगों के साथ झूठ बोल रहे हैं, ऐसे नेताओं से मेरा निवेदन है कि अगर उनका किसी भी योजना में कोई योगदान है तो वह उसके कागज उपलब्ध करवा कर तथ्यों के साथ जनता को बताएं। यह बात रविंदर रवि ने पत्रकारों से बातचीत में कही। देहरा-हरिपुर सड़क पर एक महीने में ही टारिंग उखड़ने पर रविंदर रवि ने कहा कि इस सड़क के लिए उन्होंने सांसद अनुराग ठाकुर के माध्यम से केंद्रीय सड़क निधि से पैसा स्वीकृत करवाया था, लेकिन आज इस सड़क का निर्माण कार्य निम्न स्तर का हुआ है। उन्होंने कहा कि पिछले महीने जब इस सड़क का टारिंग का कार्य शुरू हुआ था, तब कुछ लोग श्रेय लेने के लिए यहां पर फोटो खिचवां रहे थे। वह उन लोगों से पूछना चाहता हैं कि अब ऐसे क्या हुआ कि एक महीने में ही इस सड़क पर पैच डालने की नौबत आ गई। क्या श्रेय लेने वाले लोग अब इसकी जांच की मांग करेंगे।
हिमाचल के कांगड़ा जिला के देहरा भाजपा संगठन को और अधिक मजबूती देने के लिए देहरा भाजपा ने कवायद शुरू कर दी है। इसी कड़ी में आज भाजपा के दिग्गज नेता पूर्व मंत्री व देहरा के पूर्व विधायक रविंदर रवि ने हरिपुर ग्राम केंद्र में पार्टी के बूथ अध्यक्षों, बूथ पलकों व कार्यकर्ताओं के साथ मंडलाध्यक्ष निर्मल सिंह की अध्यक्षता में बैठक की। बैठक की जानकारी देते हुए भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ सुकृत ने कहा कि यह मंडल की नियमित बैठक थी तथा इस बैठक में संग़ठन के आगामी कार्यक्रमों के बारे में कार्यकर्ताओं को जानकारी दी गई। इस मौके पर मंडलाध्यक्ष निर्मल सिंह, ग्राम केंद्र प्रमुख संदीप शर्मा, मंडल सचिव प्रवीण कुमार पिंका, जिला कार्यकारिणी सदस्य अतुल महाजन, कार्यसमिति सदस्य सर्वदर्शन, किशन चौधरी, ओंकार मिन्हास, विजेंदर गुलेरिया, रंजीत गुलेरिया, दिनेश सिहोता व जसबीर गुलेरिया सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता मजूद रहे।