जनेडघाट में रस्साकशी प्रतियोगिता कल : विजेता को मिलेगा 51,000 इनाम
कसुम्पटी। किसान मोर्चा द्वारा 7 सितंबर यानी बुधवार को किसान सम्मेलन (उत्सव) जनेडघाट में करवाया जा रहा है। इसमें रस्साकशी खेल कूद प्रतियोगिता करवाई जा रही है जिसमें कसुम्पटी के सभी युवक मंडल और महिला मंडल आमंत्रित है।
दोनों ही वर्गों में विजेता टीम को 51,000 रुपए और दूसरे नंबर पर आने वाली टीम को 31,000 रुपए पुरस्कार के तौर पर दिए जाएंगे। इसी के साथ भाग लेने वाली प्रत्येक टीम को 1,500 रुपए दिए जाएंगे। प्रतियोगिता के लिए एंट्री फीस 100 रुपए है। प्रतियोगिता 7 सितंबर को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगी।
प्रतियोगिता के लिए इन नियमों का पालन करना होगा –
कसुम्पटी से बाहर की टीमें मान्य नहीं होंगी
कमेटी का निर्णय अंतिम होगा
प्रत्येक टीम में 11 खिलाड़ी होंगे
पुरुष वर्ग की आयु सीमा 40 वर्ष से नीचे
महिला वर्ग 70 वर्ष से नीचे होने चाहिए
हिमाचल की बेटी डॉ. आरुषि जैन आईएसबी में नीति निदेशक नियुक्त
आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर, ता