Categories
Top News KHAS KHABAR Shimla State News

Himachal Breaking : अनिल खाची के बाद अब यह होंगे हिमाचल के मुख्य सचिव, आदेश जारी

अतिरिक्त मुख्य सचिव राम सुभाग सिंह को सौंपा जिम्मा

शिमला। हिमाचल के अगले मुख्य सचिव की तैनाती हो गई है। अनिल खाची के बाद अब राम सुभाग सिंह हिमाचल के नए मुख्य सचिव होंगे। राम सुभाग सिंह अतिरिक्त मुख्य सचिव(इंडस्ट्री,ट्रांसपोर्ट, लेबर और इम्पलाइमेंट) थे। साथ ही एमडी रोप वे, रेपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम डिवलेपमेंट कारपोरेशन का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे थे।

बड़ी खबर : अनिल कुमार खाची स्टेट इलेक्शन कमिश्नर तैनात, विधानसभा में हंगामा

बता दें कि हिमाचल में नए स्टेट इलेक्शन कमिश्नर की तैनाती हुई है। मुख्य सचिव अनिल कुमार खाची को स्टेट इलेक्शन कमिश्नर तैनात किया है। इस बारे आज नोटिफिकेशन जारी कर दी है। हिमाचल के गवर्नर ने भारत के संविधान के आर्टिकल 243के और 243जेडए व सब सेक्शन (1) आफ सेक्शन 160 आफ हिमाचल पंचायती राज एक्ट 1994 एक्ट नंबर चार आफ 1994 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए यह तैनाती की है।

हिमाचल पर भारी पड़ा सूखा-बारिश और बर्फबारी : 1,500 करोड़ से अधिक का नुकसान

राम सुभाग सिंह के मुख्य सचिव बनने के बाद अब आरडी धीमान इंडस्ट्री, लेबर और इंप्लाइमेंट का अतिरिक्त कार्यभार देखेंगे। वहीं, जगदीश चंद्र ट्रांसपोर्ट, एमडी रोप वे, रेपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम डिवलेपमेंट कारपोरेशन का अतिरिक्त कार्यभार देखेंगे।

यह तैनाती राज्य में पंचायत निकायों और नगर पालिकाओं के लिए सभी चुनाव करवाने और मतदाता सूची तैयार करने और संचालन के अधीक्षण, निर्देशन और नियंत्रण के लिए की गई है। उधर, मुख्य सचिव को बदलने को लेकर हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान विपक्ष ने हंगामा भी किया और सीपीएस को ऐसे बदलने की मंशा पर सवाल उठाए। विपक्ष ने इसी मुद्दे पर वाकआउट भी किया।

ये भी पढ़ें – हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जारी की अनुपूरक परीक्षाओं की डेटशीट – देखें यहां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *