Categories
Top News National News

आसान नहीं था राजू का सफर : मुंबई में पहले ऑटो चलाया, फिर लोगों को हंसाया

मुंबई। सबको हंसाने वाले मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव आज सबको रुला कर चले गए। 58 वर्षीय राजू श्रीवास्तव का दिल्ली एम्स में निधन हो गया है। राजू लंबे समय से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थे। हार्ट अटैक आने के बाद उन्हें यहां लाया गया था।

आज रुलाकर चला गया सबको हंसाने वाला, नहीं रहे कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव

पिछले 42 दिन से उनका यहां इलाज चल रहा था। AIIMS में राजू की एंजियोप्लास्टी की गई थी, जिसमें हार्ट के एक बड़े हिस्से में 100% ब्लॉकेज मिला था। राजू के परिवार में उनकी पत्नी शिखा, बेटी अंतरा, बेटा आयुष्मान के साथ बड़ा भाई व उनका परिवार है।

राजू श्रीवास्तव भारत के प्रसिद्ध हास्य कलाकार थे। उनका जन्म 25 दिसंबर 1963 को कानपुर में हुआ था। वह मुख्यत: आम आदमी और रोजमर्रा की छोटी-छोटी घटनाओं पर व्यंग सुनाने के लिए जाने जाते थे। राजू श्रीवास्तव बेशक लोगों को हंसाते थे पर अपनी लाइफ में उन्होंने काफी मुश्किलों का सामना किया था। इस मुकाम तक तक पहुंचने के लिए उन्होंने बहुत स्ट्रगल किया था।

इंडियन क्रिकेट टीम की नई जर्सी का पोस्टर लॉन्च : हिमाचल की रेणुका भी आई नजर

बताते हैं कि जब वह मुंबई में काम की तलाश में थे और पैसे नहीं होते थे तो ऑटो चलाकर अपना गुजारा करते थे। ऑटो चलाते ही एक सवारी के जरिए ही राजू को ब्रेक मिला था। उन्होंने तेज़ाब, मैंने प्यार किया, बाज़ीगर, मिस्टर आज़ाद, आमदनी अठन्नी खर्चा रुपइया, वाह! तेरा क्या कहना, मैं प्रेम की दीवानी हूं, बिग ब्रदर, बॉम्बे टू गोवा, द फायर व फिरंगी आदि फिल्मों में काम किया। राजू का इस तरह अचानक दुनिया को अलविदा कहना हर किसी के लिए दुखद है।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें पर, ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *