हरिपुर में प्रवीण को दूसरी बार मिली कमान
हरिपुर। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भटोली फकोरियां में स्कूल प्रबंधन समिति का गठन किया गया। स्कूल प्रधानाचार्य रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में अगले 3 वर्ष के लिए नई कमेटी का गठन किया गया, जिसमें राजिंद्र शर्मा को सर्वसम्मति से प्रधान चुना गया । वहीं रजनीश,विजय,रजनी, अनीता, सीमा,संतोष, सखन,आशा, रितु, गणेश, सुमन, चमन, रमा , सुनील व अजय को भी सदस्य चुना गया है। प्रधानाचार्य ने सभी अभिभावकों को स्कूल में चल रही गतिविधियों से अवगत करवाया व स्कूल प्रबन्ध कमेटी की मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए धन्यवाद किया।
द्रंग के कांग्रेसी नेताओं को बोले जयराम, इस बार भी जनता सिखाएगी सबक
वहीं, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हरिपुर में स्कूल प्रबंधन समिति का गठन स्कूल प्रधानाचार्य सुरेंद्रा कुमारी की अध्यक्षता में अगले 3 वर्ष के लिए किया गया। इस दौरान प्रवीण कुमार को सर्वसम्मति से दूसरी बार प्रधान चुना गया। सदस्यों में दलवीर सिंह, अनिता कुमारी, रिंपी देवी, निशा, मीना कुमारी, सुमन देवी, रविंद्र कुमार, विकास, सुलोचना, मीना, मनीषा, रंजना, विनोद कुमार, सीता देवी, दीपशिखा आदि को सदस्य चुना गया, वहीं स्टाफ मेंबर में से गगन सिंह गुलेरिया, पवन कुमार, विनोद कुमार, दिनेश कुमार को भी सदस्य चुना गया है। इससे पूर्व स्कूल प्रबंध कमेटी के प्रधान सहित सभी समस्त सदस्यों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।