कांग्रेस और भाजपा के नेता कर रहे झूठे वादे
शिमला। आम आदमी पार्टी के नेता राजन सुशांत ने कहा कि ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) को लेकर कांग्रेस और भाजपा के नेता चुनाव के समय झूठे वादे कर रहे हैं। भाजपा की डबल इंजन सरकार ने पांच साल तक कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम नहीं दी। केंद्र व राज्य में पहले कांग्रेस की सरकार भी रही, लेकिन कर्मचारियों को ओपीएस का लाभ नहीं दिया। आम आदमी पार्टी ही कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम का लाभ देगी।
महिला वालीबॉल खिलाड़ियों के लिए ट्रायल 8 से, नई दिल्ली में होंगे
राजन सुशांत ने कहा कि कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम की मांग को लेकर उन्होंने लंबे समय तक आंदोलन किया है। कर्मचारियों की मांग को लेकर उन्होंने लोकसभा और विधानसभा की पेंशन भी छोड़ी है। आम आदमी पार्टी ने कर्मचारियों को ओपीएस देने की गारंटी दी है। प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर सबसे पहले कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम का लाभ दिया जाएगा।
हमीरपुर: पुरस्कार के लिए युवा मंडल 10 तक कर सकते हैं आवेदन
राजन सुशांत ने कहा कि पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने के लिए ड्रॉफ्ट तैयार कर रही है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ऐलान किया है कि जल्द ही कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम का लाभ दिया जाएगा। आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल ने कर्मचारियों को गारंटी दी हैं कि हिमाचल में सरकार बनने पर ओपीएस की गारंटी को पूरा किया जाएगा। केजरीवाल जो कहते हैं, उसे करके दिखाते हैं।
दिल्ली और पंजाब में जनता को जो गारंटी दी गईं, उन्हें पूरा किया गया है। हिमाचल में भी आम आदमी पार्टी के द्वारा जनता को दी गईं सभी 11 गारंटियों को पूरा किया जाएगा।