प्रदेश में कुल 78,966.20 लाख रुपए का नुकसान हुआ है
शिमला। हिमाचल में बरसात 13 जून से अब तक 78,966.20 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। इसमें पीडब्ल्यूडी को 49,264.91 लाख, जल शक्ति विभाग को 21,878.89.लाख रुपए, बिजली बोर्ड को 437.8 लाख और ग्रामीण विकास विभाग को 172.35 लाख रुपए की चपत लगी है। इसके अलावा लाखों की निजी संपत्ति का भी नुकसान हुआ है।
सोलन : खड्ड में नहाने गए बच्चे तेज बहाव में डूबे, दो को बचाया, एक लापता
वहीं, 13 जून से अब तक 266 की जान गई है। 15 लोग लापता हैं। मौतें सड़क हादसों, लैंडस्लाइड, बाढ़/बादल फटने, गिरने, डूबने, सांप के काटने से हुई हैं। सबसे अधिक 123 जाने सड़क हादसों में गई हैं। किन्नौर और शिमला में सबसे अधिक 38-38, सिरमौर में 27, कांगड़ा में 26, चंबा में 24, मंडी में 21, सोलन में 20, लाहौल स्पीति में 19, कुल्लू में 18, ऊना में 15, बिलासपुर में 14 और हमीरपुर में 6 की जान गई है।
हिमाचल : चलती कार का दरवाजा खुलने से सड़क पर गिरी गर्भवती, गई जान
किन्नौर में सात, कुल्लू में 7, लाहौल स्पीति में दो और कांगड़ा में एक लापता है। इसके अलावा 132 कच्चे और पक्के घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं। साथ ही 661 को आशिंक रूप से नुकसान पहुंचा है। साथ ही 14 दुकानों को नुकसान पहुंचा है।कल और आज शाम तक हिमाचल में दो की जान गई है। यह मौतें सोलन में हुई हैं। पांच लापता हैं। अभी भी तीन सड़कें बंद हैं। सड़कें कुल्लू, मंडी और सिरमौर में बंद हैं।