कल पहुंचेंगे, राजीव भवन में करेंगे अंतिम दर्शन
शिमला। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी शिमला में आकर पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को श्रद्धांजलि देंगे। राहुल गांधी 9 जुलाई यानी कल शिमला आएंगे।
यह जानकारी हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने दी। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी कल शिमला पहुंचेंगे। वह साढ़े 12 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में वीरभद्र सिंह के अंतिम दर्शन करेंगे और उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे।