Categories
Top News SPORTS NEWS

टोक्यो ओलंपिक में पीवी सिंधु ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, पीएम मोदी ने दी बधाई

लगातार 2 ओलंपिक में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी

नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक से भारत के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। भारत की बेटी पीवी सिंधु ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है। उन्होंने चीन की हे बिंग जियाओ को 21-13, 21-15 से हराकर मेडल पर कब्जा किया है। सिंधु को इस मुकाबले को जीतने में कोई खास दिक्कत नहीं हुई और उन्होंने महज 52 मिनट में यह मुकाबला अपने नाम कर लिया। पीएम नरेंद्र मोदी ने पीवी सिंधु को ट्वीट कर बधाई दी है।

टोक्यो ओलंपिक में भारत का यह दूसरा मेडल है। इससे पहले मीराबाई चनू ने वेटलिफ्टिंग के 49 किलो भारवर्ग में सिल्वर मेडल जीता था। हालांकि, बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन ने 69 किलो वेल्टरवेट कैटेगरी के सेमीफाइनल में पहुंचकर भारत के लिए मेडल पक्का कर चुकी हैं। 26 साल की सिंधु का ओलंपिक खेलों में यह दूसरा मेडल है। इससे पहले उन्होंने 2016 के रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीता था। इसके साथ ही सिंधु ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली दूसरी भारतीय बन गई हैं। उनसे पहले रेसलर सुशील कुमार यह अनोखी उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें :  टोक्यो ओलंपिक में टूटा मैरी कॉम का सपना, हार कर भी जीत लिया दिल

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए facebook page like करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *