विधायक दल की बैठक में नाम पर हुआ फैसला
देहरादून। उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से चल रही सियासी हलचल पर आज विराम लग गया है। उत्तराखंड के नए सीएम का ऐलान कर दिया गया है। खाटीमा से बीजेपी एमएलए पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के नए सीएम होंगे। रविवार को धामी शपथ लेंगे। देर रात सीएम तीरथ सिंह रावत के इस्तीफे के बाद दोपहर तीन बजे से विधायक दल की बैठक चल रही थी। इसी बैठक में राज्य के नए सीएम के नाम का ऐलान किया गया। बता दें कि पुष्कर सिंह धामी दो बार खटीमा से विधायक रह चुके हैं। इसके अलावा पुष्कर सिंह धामी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं।