दाल और सरसों तेल के दाम में कमी
शिमला। हिमाचल में भीषण गर्मी से बारिश की फुहारों से रिहत मिलने के साथ महंगाई में भी कुछ राहत मिली है। हिमाचल में इस माह डिपुओं में मिलने वालीं दालें और सरसों तेल सस्ता हुआ है। सरकार ने दालों के दाम में आठ और सरसों तेल के दाम में सात रुपये तक की कटौती है। वहीं, सरकारी गोदामों में दालों की सप्लाई पहुंच चुकी है। जल्द ही इन्हें आवंटित कर दिया जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए facebook page like करें
गौरतलब है कि हिमाचल में उड़द, मूंग और मलका की दाल के दाम सबसे अधिक कम हुए हैं। ये दालें हिमाचल के उपभोक्ताओं को पहले 70 रुपये के करीब मिल रहीं थीं और अब 62 से 66 रुपये प्रतिकिलो मिलेंगीं। डिपुओं में सरसों तेल की बात करें तो अब एपीएल तेल 160 की जगह 154 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। बीपीएल को 155 की जगह अब 148 रुपये प्रति लीटर मिलेगा।
बता दें कि हिमाचल में साढ़े 18 लाख राशनकार्ड उपभोक्ता हैं। इनमें साढ़े 11 लाख एपीएल, पांच लाख बीपीएल उपभोक्ता हैं। ये रहेंगे दाम एपीएल को पहले दाल चने 55 तो अब 49, उड़द 70 से 66, मूंग 70 से 62 और मलका अब 70 से 64 रुपये प्रतिकिलो के हिसाब से मिलेंगी। वहीं, बीपीएल को दाल चना पहले 45 तो अब 39, मलका 54 से 60, उड़द 56 से 60 और मूंग 51 से 60 रुपये प्रतिकिलो मिलेंगी।