ऋषि महाजन/नूरपुर। नशा माफिया के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही पुलिस जिला नूरपुर की स्पेशल टीम को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना इंदौरा के तहत गांव गगवाल में पुलिस ने छापेमारी कर 62.66 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) और 50,000 रुपए की नकदी बरामद की है। नकदी को पुलिस ने ड्रग मनी माना है।
पुलिस टीम ने एनडीपीएस एक्ट के तहत जारी प्राधिकरण के आधार पर आरोपी राकेश उर्फ मुन्ना निवासी जिला गुरदासपुर (पंजाब) जो वर्तमान में गगवाल में रह रहा था, के ठिकाने पर कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए तलाशी ली। तलाशी के दौरान स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में ये बरामदगी की गई।
पुलिस ने मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में थाना इंदौरा में एफआईआर संख्या 205/25 के तहत एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है, जिसकी जिम्मेदारी थाना इंदौरा के जांच अधिकारी को सौंपी गई है।
नूरपुर पुलिस अधीक्षक कलभूषण वर्मा का कहना है कि क्षेत्र में नशा तस्करों के खिलाफ यह कार्रवाई उनकी लगातार चल रही मुहिम का हिस्सा है और पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ चिट्टा नेटवर्क को जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है।