हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा मौका है। महिला और पुरुष दोनों साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) हमीरपुर में 15 दिसंबर को टाटा मोटर्स सहित कई बड़ी कंपनियां कैंपस इंटरव्यू लेंगी।
संस्थान के प्रधानाचार्य सुभाष शर्मा ने बताया कि उत्तराखंड के पंतनगर में स्थित टाटा मोटर्स के प्लांट में प्रोडक्शन असेंबली, क्वालिटी और मेंटेनेंस में विभिन्न पदों के लिए महिला एवं पुरुष उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। अभ्यर्थी विज्ञान संकाय में बारहवीं पास और एमएमवी, फिटर, टर्नर, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रिशियन, मशीनिस्ट ग्राइंडर, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, वायरमैन, इलेक्ट्रॉनिक्स, तकनीशियन, मैकाट्रॉनिक्स और मेंटेनेंस मैकेनिक ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमाधारक होना चाहिए। आयु 18 से 25 वर्ष निर्धारित की गई है। महिलाओं के लिए न्यूनतम अंकों की प्रतिशतता 40 रखी गई है, जबकि पुरुष उम्मीदवारों के लिए 50 प्रतिशत निर्धारित की गई है।
गुड़गांव की कंपनी एनडीआर ऑटो में प्रोडक्शन ट्रेनी के पदों के लिए 18 से 34 वर्ष तक के 10वीं एवं 12वीं पास पुरुष पात्र होंगे। गाजियाबाद की कंपनी श्रीराम पिस्टंस में भी प्रोडक्शन ट्रेनी के पद भरे जाएंगे। आयु सीमा 18 से 32 वर्ष रहेगी। 12वीं पास या फिटर, टर्नर, मशीनिस्ट, फाउंडरी ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमा धारक अभ्यर्थी पात्र होंगे। डिक्सोन इलेक्ट्रो एप्लाइंसेस नोएडा में एनएपीएस ट्रेनी के लिए 10वीं, 12वीं, आईटीआई, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा धारक और बीटेक डिग्री धारक साक्षात्कार दे सकते हैं।
पुणे और सानंद में स्थित टाटा मोटर्स के प्लांट्स में मेंटेनेंस मैकेनिक के पदों के लिए साक्षात्कार होंगे। इसके लिए एमएमवी, फिटर, टर्नर, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रीशियन, मशीनिस्ट ग्राइंडर, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, वायरमैन, इलेक्ट्रीशियन, तकनीशियन, मेकाट्रॉनिक्स, एडवांस्ड सीएनी मशीनिंग, टूल एंड डाई मेकिंग और मेंटेनेंस मैकेनिक ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमा धारक एवं 12वीं पास 18 से 23 वर्ष तक के युवा पात्र हैं। टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स होसुर, तमिलनाडु में जूनियर टेक्नीशियन के लिए बारहवीं पास, डिप्लोमा या डिग्री धारक केवल 18 से 23 वर्ष की महिलाएं पात्र होंगी।
इन सभी अलग-अलग पदों के लिए चयनित अभ्यर्थियों को पद के अनुसार मासिक स्टाइपेंड 12,036 रुपये और 15 हजार रुपये से 20 हजार रुपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा। इसके अलावा वर्दी, कैंटीन, परिवहन, मेडिकल, बीमा, फ्री हॉस्टल, भोजन और अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
सानंद में स्थित टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिकल मोबीलिटी में ट्रेनी इंजीनियरों के पदों पर तीन साल के लिए भर्ती की जाएगी। वर्ष 2023, 24 और 2025 में मैकेनिकल, ऑटोमोबाइल, मेकाट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल में तीन वर्षीय डिप्लोमा के पासआउट उम्मीदवार इन पदों के लिए पात्र हैं। उनकी आयु 23 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए तथा उनके न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक होने चाहिए। चयनित उम्मीदवारों को प्रथम वर्ष 3,05,448 रुपये, द्वितीय वर्ष 3,36,000 रुपये और तृतीय वर्ष में 3,66,552 रुपये स्टाइपेंड मिलेगा। उन्हें मान्यता प्राप्त संस्थान से बीटेक डिग्री करने का मौका भी दिया जाएगा। उन्हें वर्दी, कैंटीन, चिकित्सा, परिवहन और अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी।
प्रधानाचार्य ने पात्र एवं इच्छुक अभ्यर्थियों से अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों, शैक्षणिक प्रमाण पत्रों, आधार कार्ड, पहचान पत्र, बैंक विवरण, पासपोर्ट फोटो और बायोडाटा सहित 15 दिसंबर को सुबह 10 बजे साक्षात्कार के लिए उपस्थित होने की अपील की है। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9776027956 और 8059408036 पर संपर्क किया जा सकता है।