कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला के कुठेड़-जवाली सड़क मार्ग पर चलती फॉर्च्यूनर गाड़ी में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप ले लिया।
कार सवार लोग समय रहते सुरक्षित बाहर निकलकर जान बचाने में कामयाब रहे। हादसा घमीरतल के पास हुआ है। फॉर्च्यूनर मालिक को लाखों का नुकसान हुआ है।
बता दें कि कार में आग लगने से आग की लपटों और धुएं को देखकर राहगीर और स्थानीय लोग हैरान रह गए। आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
इस दौरान जवाली और कुठेड़ मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और कुछ समय के लिए आने-जाने वाले वाहन रुकने के लिए मजबूर हुए। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह भयानक मंजर देखकर सभी डर गए थे, लेकिन किसी तरह किसी को चोट नहीं आई।