ज्वालामुखी। विधायक संजय रत्न ने शनिवार को ज्वालामुखी में लोक निर्माण मंडल कार्यालय का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है।
ज्वालामुखी विस क्षेत्र के लिए पीएमजीएसवाई के तहत पांच सड़कें स्वीकृत हुई हैं इसी के साथ नाबार्ड के तहत दस सड़कों का निर्माण कार्य जारी है। उन्होंने कहा कि 137 ग्रामीण संपर्क मार्गों को लोक निर्माण विभाग के तहत लाया गया है ताकि इन संपर्क मार्गों का उचित रखरखाव सुनिश्चित हो सके।
विधायक संजय रत्न ने कहा कि कांग्रेस सरकार के पिछले कार्यकाल में 200 ग्रामीण संपर्क मार्गों को लोक निर्माण विभाग के तहत लाया जा चुका है। ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं ताकि गांवों का समग्र विकास सुनिश्चित हो सके।
उन्होंने कहा कि सड़कें जीवन की भाग्य रेखाएं कहलाती हैं तथा ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क निर्माण से किसानों को अपने उत्पाद मंडियों तथा बाजारों तक पहुंचाने में आसानी होती है। विधायक ने कहा कि ज्वालामुखी को आदर्श विधानसभा क्षेत्र के रूप में विकसित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं इसके तहत शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल की सुविधाओं के लिए कार्य योजना भी तैयार की गई है ताकि लोगों को घर द्वार पर ही बेहतर सुविधाएं मिल सकें।
युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध करवाने की दिशा में सरकार द्वारा योजनाएं एवं कार्यक्रम आरंभ किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सौर उर्जा के क्षेत्र में स्वरोजगार की असीम संभावनाएं हैं तथा सरकार राज्य में सौर ऊर्जा उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। इस पहल का उद्देश्य स्वच्छ ऊर्जा दोहन के साथ-साथ प्रदेश के युवाओं के लिए स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध करवाना भी है।
राज्य सरकार युवाओं को सौर ऊर्जा परियोजनाएं स्थापित करने के लिए विशेष प्रोत्साहन प्रदान कर रही है। सरकार इन सौर ऊर्जा परियोजनाओं से उत्पन्न बिजली की आगामी 25 वर्षों तक खरीद करेगी, ताकि युवाओं के लिए एक स्थिर आय का स्रोत सुनिश्चित किया जा सके।
लोगों की समस्याओं का त्वरित निदान सुनिश्चित करने के लिए हरंसभव प्रयास किया जा रहा है तथा अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि आम जनमानस की समस्याओं को दूर करने के लिए उचित कदम उठाएं ताकि लोगों को किसी तरह की असुविधा नहीं हो।
इस अवसर पर एसडीएम ज्वालाजी डॉ संजीव कुमार, डीएसपी आरपी जस्वाल, अधिशासी अभियन्ता मुनीष सहगल, नगर परिषद के अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा, ब्लाक कांग्रेस प्रधान निर्मला देवी, विद्युत श्याम ठाकुर, अधिशासी अभियन्ता जल शक्ति विभाग अनीश ठाकुर, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग अरुण वशिष्ठ, प्रधान ग्राम पंचायत सिल्ह मीना कुमारी , जिला परिषद सदस्य कुलदीप, जिला परिषद सदस्य सीमा देवी, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष दुर्गा, बीडीसी सदस्य संजय, बाबू राम सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।