कुल्लू। हिमाचल के कुल्लू जिला में मणिकर्ण स्थान हिन्दुओं और सिक्खों का
एक तीर्थस्थल है। मणिकर्ण में बहुत से मंदिर और एक गुरुद्वारा है। सिखों
के धार्मिक स्थलों में यह स्थल विशेष स्थान रखता है।
हिमाचल में 24 को थम सकते हैं निजी बसों के पहिए, मोदी के दौरे के दिन हड़ताल की तैयारी
गुरुद्वारा मणिकर्ण साहिब गुरु नानकदेव की यहां की यात्रा की स्मृति में
बना था। इसलिए पंजाब से बड़ी संख्या में लोग यहां आते हैं। पूरे वर्ष यहां
दोनों समय लंगर चलता रहता है। यहां पर भगवान राम, भगवान कृष्ण, भगवान विष्णु और भगवान शिव के मंदिर हैं।
ऐसे में हम आपको PRTC चंडीगढ़ डिपो की पटियाला-मणिकर्ण वाया कसोल, भुंतर, मंडी, बिलासपुर, किरतपुर और चंडीगढ़ पीआरटीसी बस रूट की जानकारी दे रहे हैं। बस पटियाला से सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर चलती है।
चंडीगढ़ से सुबह 10, रोपड़ से 10 बजकर 40 मीनट, बिलासपुर से दोपहर 1 बजकर 50, मंडी से शाम चार और भुंतर से शाम 6 बजकर 20 मिनट पर चलती है। शाम आठ बजे मणिकर्ण पहुंचती है।
“बायोडाटा दो, नौकरी लो” मुहिम : नूरपुर के युवाओं का जबरदस्त रिस्पांस
मणिकर्ण से सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर चलती है। भुंतर से 11 बजे, मंडी से एकबजे दोपहर, बिलासपुर से शाम 3 बजकर 30 मिनट, चंडीगढ़ से शाम 6 बजकर 30मिनट पर रवाना होकर रात आठ बजे पटियाला पहुंचती है। पटियाला से मणिकर्ण बस किराया 610 रुपये है।
आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर, ता