स्नातक के पेपर 1 जुलाई से 6 अगस्त तक होने प्रस्तावित
शिमला। हिमाचल कैबिनेट के कॉलेज और शास्त्री तृतीय वर्ष की परीक्षाएं करवाए जाने के निर्णय के बाद एचपीयू ने तैयारी शुरू कर दी है। एचपीयू ने आज कॉलेज की बीए, बीएससी और बीकॉम परीक्षाओं सहित शास्त्री फाइनल ईयर की परीक्षा की प्रस्तावित डेटशीट जारी कर दी है। अस्थाई डेटशीट के अनुसार स्नातक की परीक्षाएं 1 जुलाई से शुरू होकर 6 अगस्त तक चलेंगी। वहीं, शास्त्री अंतिम वर्ष की 1 जुलाई से 31 जुलाई तक होनी प्रस्तावित हैं।
एचपीयू के अनुसार 156 परीक्षा केंद्रों में लगभग 35 हजार छात्र परीक्षा देंगे। इसके साथ ही बीएचएम, बीटेक और बीवॉक के ऑड सेमेस्टर की परीक्षाओं का शेड्यूल भी जारी कर दिया है।
अगर छात्र एचपीयू की वेबसाइट से शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं। अगर किसी को अस्थाई शेड्यूल को लेकर आपत्ति हो तो वह दर्ज करवा सकते हैं। इसके बाद 21 जून को शेड्यूल फाइनल किया जा सकता है। परीक्षा केंद्रों में कोरोना नियमों का पूरी तरह से पालन सुनिश्चित करवाया जाएगा। अगर कहीं छात्रों की संख्या अधिक है तो इसकी जानकारी विवि प्रशासन को देनी होगी। डेटशीट फाइनल होने के बाद कॉलेज स्टाफ को बुलाने का भी निर्णय लिया जा सकता है।
PDF फाइल यहां देखें –