Categories
Top News Himachal Latest Crime Chamba

चंबा के तीसा में पलटी सवारियों से भरी निजी बस, बड़ा हादसा टला

सड़क किनारे रुक गई बस, कुछ यात्रियों को आई चोटें

चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला में शनिवार सुबह एक निजी बस हादसे दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा तीसा उपमंडल के तहत टिकरीगढ़ में हुआ है। गनीमत ये है कि इस हादसे में अभी तक किसी तरह के जानी नुकसान की सूचना नहीं है। हालांकि कुछ यात्रियों को चोटें आई हैं। उनको प्राथमिक उपचार दे दिया गया है।

यह भी पढ़ें :- हिमाचल : कुल्लू में खाई में गिरी जीप, मुंबई के युवक की मौत

जानकारी के अनुसार ये निजी बस चरढ़ा से भंजराड़ू की तरफ जा रही थी कि देहरोग में मझोगा के समीप अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई। बस पलटने के बाद पैरापिट से टकराने के बाद वहीं सड़क किनारे रुक गई। बस नीचे गिरती तो बड़ा नुकसान हो सकता था। जब बस हादसे का शिकार हुई उस समय उसमें काफी सवारियां थीं। कुछ सवारियों को मामूली चोटें ही आई हैं इन सभी को तीसा अस्पताल पहुंचाया है। सवारियों का कहना है कि गाड़ी का ड्राइवर साइड का मेन पट्टा टूटने से यह हादसा हुआ है, लेकिन ड्राइवर ने सूझबूझ से बड़ा हादसा (Big Accident) होने से टाल दिया।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए facebook page like करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *