बस चालक की तबीयत खराब होने वजह से हुआ हादसा
नगरोटा बगवां। हिमाचल के कांगड़ा जिला में निजी बस के पेड़ से टकराने से 14 लोग घायल हुए हैं। पांच को मेडिकल कॉलेज टांडा भर्ती किया गया है। साथ ही 9 का उपचार नगरोटा बगवां अस्पताल में करवाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बनेर में डूबे युवक का मामला: खड्ड के किनारे से पत्थरों के नीचे हो रही तलाश, एक ही गोताखोर
बता दें कि पालमपुर से धर्मशाला जा रही निजी बस दरंग में अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। बस चालक की तबीयत खराब होने की वजह से चालक ने बस पर नियंत्रण खो दिया। बस में 30 से 35 यात्री सवार थे। हादसे में 14 घायल हुए हैं। इसमें पांच को गंभीर चोट आई है। बस चालक सहित पांच लोग टांडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाए गए हैं।