करसोग विधानसभा क्षेत्र के प्रवास के दौरान मीडिया से बोले
करसोग। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंडी जिला के करसोग विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर हैं। करसोग में आज मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि कांग्रेस हिमाचल सहित पूरे देश में सिफ़र की तरफ जा रही है और हम शिखर की तरफ। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार के साढ़े तीन साल के कार्यकाल में हिमाचल में काम करवाएं हैं। विकास की गंगा बहाई है। हिमाचल में टोपी की राजनीति खत्म की है। सभी क्षेत्रों का एक सम्मान विकास करवाया है।
यह भी पढ़ें :- आईजीएमसी पहुंचे जयराम, राणा का जाना हाल
कोरोना संकट में भी विकास रुकने नहीं दिया। 42 विधानसभा क्षेत्रों में करोड़ों के शिलान्यास और उद्घाटन किए हैं। कोरोना वैक्सीन को लेकर हिमाचल का काम पूरे देश भर से बेहतर है। बेस्टेज जीरो फीसदी है और 66 फीसदी को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। उन्होंने कहा कि करसोग विधानसभा क्षेत्र के विकास में कमी नहीं आने दी जाएगी।