रोज दो ट्रेन करेंगी अप डाउन
ऋषि महाजन/नूरपुर। पठानकोट-जोगिंद्रनगर रेलवे ट्रैक पर जल्द छुकछुक सुनने को मिल सकती है। नूरपुर रोड से बैजनाथ-पपरोला तक ट्रेन चलेगी। नूरपुर रोड रेलवे स्टेशन पर काम जोर-शोर से चला हुआ है। चक्की रेल पुल टूटने के कारण नूरपुर रोड से बैजनाथ-पपरोला के लिए ट्रेन चलनी है।
नूरपुर रोड में ही ट्रेन की वाशिंग और मरम्मत का कार्य होना है, जोकि पहले पठानकोट में होता था। नूरपुर रोड से ही फिटनेस सर्टिफिकेट जारी होगा। नूरपुर रोड रेलवे स्टेशन पर वाशिंग और मरम्मत के लिए स्थान तैयार किया जा रहा है। आजकल काम चला हुआ है।
मोहाली निजी यूनिवर्सिटी मामले में बड़ा खुलासा : नहीं मिले लड़कियों के अश्लील वीडियो
दो ट्रेन करेंगी अप डाउन
रेलवे सूत्रों के अनुसार अक्टूबर के पहले हफ्ते तक ट्रेन शुरू करने का लक्ष्य रखा है। दो ट्रेन अप डाउन करेंगी। नूरपुर रोड से सुबह 6 बजे और शाम तीन बजे ट्रेन चलाई जानी प्रस्तावित हैं। ऐसे ही पपरोला से चलेंगी। नूरपुर रोड से सुबह 6 बजे ट्रेन चलकर दोपहर 12 बजे के बाद पपरोला पहुंचेगी।
यही ट्रेन तीन बजे पपरोला से नूरपुर रोड के लिए रवाना होगी। ऐसे ही पपरोला से भी सुबह 6 बजे ट्रेन चलेगी और 12 बजे के बाद नूरपुर रोड पहुंचकर तीन बजे नूरपुर रोड से पपरोला के लिए रवाना होगी। अभी यही दो ट्रेन चलाने की योजना है। हालांकि, इस ट्रैक फर तीन ट्रेन हैं।