तीसरे स्थान पर थुरल की मुस्कान रही
पालमपुर। विधान सभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कहा कि महाराज संसार चंद स्मारक राजकीय महाविद्यालय थुरल का उत्कृष्ट महाविद्यालयों में आना गौरव की बात है। आने वाले समय में अध्यापकों तथा छात्रों की मेहतन से थुरल कॉलेज प्रदेश के श्रेष्ठ महाविद्यालयों में शुमार हो ऐसा विश्वास वो लेकर जा रहे हैं।
विधानसभा अध्यक्ष आज महाराज संसार चंद स्मारक राजकीय महाविद्यालय थुरल में कविता पाठ तथा लोक संगीत कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। उन्होंने इस अवसर पर महाविद्यालय में साइंस कक्षाओं का शुभारंभ पहले विद्यार्थी के रूप में सौरव की एडमिशन से किया। उन्होंने 20 लाख से निर्मित कंप्यूटर लैब का भी शुभारंभ किया।
उन्होंने कहा कि थुरल कॉलेज के स्वरूप को बदलने के लिए करोड़ों रुपये व्यय किए गए हैं। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय का भवन 5 करोड़ से निर्मित किया गया। बीसीए, पीजीडीसीए और साइंस की कक्षाओं को आरम्भ किया गया है। उन्होंने कहा कि यहां होटल मैनेजमेंट एन्ड कैटरिंग टेक्नोलॉजी विषय को भी आरम्भ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि थुरल कॉलेज में दूर-दराज के छात्रों के लिए हॉस्टल भी बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सुलह विधानसभा क्षेत्र का पहला इंडोर स्टेडियम थुरल कॉलेज के पास खाली जमीन पर बनाया जाएगा।
प्रतियोगिता में क्षेत्र के 10 महाविद्यालयों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। कविता पाठ में पहला स्थान अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय महाविद्यालय नौरा की छात्रा प्रतीक्षा ने प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर ठाकुर जगदेव चंद राजकीय महाविद्यालय सुजानपुर की यीशु , तीसरे स्थान पर महाराजा संसार चंद स्मारक राजकीय महाविद्यालय थुरल की मुस्कान रही। जबकि एसडी कॉलेज राजपुर की दीक्षा को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया। मुख्य अतिथि ने विजेताओं को पुरस्कृत किया और आयोजन के लिए 11 हजार देने की घोषणा की।
इससे पहले महाविद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल आज़ाद ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष देश राज शर्मा, महासचिव विपिन जम्वाल, ज़िला परिषद सदस्य राजेश धीमान, प्रधान थुरल चंद्रेश कुमारी, प्रधान ग़रला किशोरी लाल, उपप्रधान राज कुमार, पीटीएफ अध्यक्ष सुनील गौतम, संजय जम्वाल, प्रवेश शर्मा, कश्मीर सिंह विभिन्न महाविद्यालयों के अध्यापक, प्रतिभागी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।