पूर्व सैनिकों और शहीदों के आश्रितों के कोटे से भरी जाएंगी पोस्टें
हमीरपुर। हिमाचल में टीजीटी, जेबीटी और पुलिस उपनिरीक्षक के पदों पर भर्ती होगी। यह पद पूर्व सैनिकों के कोटे से भरे जाएंगे। इसके लिए सैनिक कल्याण विभाग निदेशालय में 20 से 23 अगस्त तक इंटरव्यू होंगे। पात्र पूर्व सैनिकों को साक्षात्कार के लिए कॉल लेटर जारी किए जा रहे हैं। यही नहीं सैनिक कल्याण विभाग शहीदों के आश्रितों के कोटे से भी विभिन्न विभागों में पद भरने जा रहा है। इंटरव्यू 24 अगस्त को होंगे। प्रदेशभर से 13 आश्रितों को इंटरव्यू को बुलाया गया है।
कैबिनेट: हिमाचल में 22 अगस्त तक स्कूल बंद, एंट्री को आरटीपीसीआर रिपोर्ट अब जरूरी
बता दें कि पुलिस उपनिरीक्षक के दो पदों के लिए 20 अगस्त को इंटरव्यू होंगे। वहीं पुलिस उपनिरीक्षक सामान्य वर्ग के दो पदों के लिए 25 अभ्यर्थियों को कॉल लेटर भेजे जा रहे हैं। टीजीटी मेडिकल, नॉन मेडिकल, आर्ट्स और जेबीटी के अभ्यर्थियों के साक्षात्कार 21 और 23 अगस्त को आयोजित किए जाएंगे। सैनिक कल्याण विभाग के पास टीजीटी के करीब 180 पद खाली हैं। इंटरव्यू के दौरान कोविड नियमों का पालन सख्ती से करना होगा। विभाग की वेबसाइट से भी जानकारी ली जा सकती है।