डीसी ऑफिस में सात अगस्त तक करना होगा एप्लाई
चंबा। सहायक आयुक्त रामप्रसाद शर्मा ने बताया कि उपायुक्त कार्यालय में दैनिक वेतन के आधार पर वाहन चालक के चार पदों को भरने के लिए पूर्व में जारी विज्ञप्ति में 2019 के रोस्टर प्वाइंट के अनुसार आंशिक बदलाव हुआ है। इसके तहत अब 2 पद अनारक्षित, एक पद आर्थिक तौर से कमजोर वर्ग तथा एक पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किया गया है।
उन्होंने बताया कि इन पदों भरने के संबंधित नियम पूर्व में जारी विज्ञप्ति के अनुसार यथावत रहेंगे।
यह भी पढ़ें :- क्रेमिका फूड पार्क प्राइवेट लिमिटेड में भरे जाएंगे मशीन ऑपरेटर के पद
अधिक जानकारी कार्यालय की अधिकारिक वेबसाइट www.hpchamba.nic.in पर उपलब्ध है। वेबसाइट में फॉर्म और उसे भरने की पूरी जानकारी भी उपलब्ध है। उन्होंने यह भी बताया कि पहले आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों को फिर से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। इच्छुक अभ्यर्थी 7 अगस्त शाम 5 बजे तक आवेदन उपायुक्त कार्यालय में जमा करवा सकते हैं।