Categories
Top News SPORTS NEWS National News

इंडियन क्रिकेट टीम की नई जर्सी का पोस्टर लॉन्च : हिमाचल की रेणुका भी आई नजर

धर्मशाला। भारतीय महिला और पुरुष टीम के लिए नई जर्सी लॉन्च की गई है और इस पोस्टर में हिमाचल की क्रिकेटर रेणुका ठाकुर भी नजर आ रही हैं। हिमाचल के लोग अपने प्रदेश की बेटी को पोस्टर पर देखकर काफी खुश हैं और गर्व महसूस कर रहे हैं।

Breaking – हिमाचल विस चुनाव : आम आदमी पार्टी ने जारी की प्रत्याशियों की पहली सूची

बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप के एक महीने भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेट टीमों के लिए नई टी-20 जर्सी को लांच किया। इसमें महिला और पुरुष टीमों के छह खिलाड़ियों का जर्सी में पोस्टर भी जारी किया गया है।

मौजूदा समय में भारतीय टीम जो जर्सी पहनती है वह नेवी ब्लू है। लेकिन इस बार भारतीय टीम की जर्सी का रंग ब्लू है। पिछले वर्ल्ड कप की जर्सी को बिलियन चीयर्स जर्सी जर्सी नाम दिया गया था और इसका पैटर्न टीम इंडिया के फैंस से प्रेरित था। इस जर्सी का रंग गहरा नीला था।

सुजानपुर से हरिद्वार के लिए HRTC बस शुरू : क्या रहेगा रूट और किराया, यहां पढ़ें

नई जर्सी के पोस्टर में रेणुका ठाकुर भी शामिल हैं। इस शानदार पोस्टर में पुरुष और महिला टीम के कप्तान रोहित शर्मा और हरमनप्रीत कौर के अलावा उनके साथ सूर्यकुमार यादव, शैफाली वर्मा, हार्दिक पांड्या और हिमाचल की रेणुका सिंह शामिल हैं। जर्सी के पोस्टर में रेणुका की फोटो देखकर उनकी माता सुनीता ठाकुर की खुशी का ठिकाना नहीं है। सुनीता ठाकुर ने कहा कि नई जर्सी में दिग्गज खिलाड़ियों के साथ रेणुका को देखकर गर्व हो रहा है।

रेणुका सिंह ठाकुर राइट आर्म मीडियम फ़ास्ट गेंदबाज हैं। रेणुका हिमाचल प्रदेश के रोहड़ू के परसा गांव की रहने वाली हैं। उनके पिता केहर क्रिकेट के बड़े फैन थे और उन्होंने अपने बड़े बेटे का नाम विनोद कांबली के नाम पर रखा था। रेणुका सिंह ठाकुर जब सिर्फ तीन साल की थीं तब उनके पिता की मृत्यु हो गई थी।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें पर, ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *