खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई
कुल्लू। जिला कुल्लू में पुलिस ने एक किराने की दुकान से चरस बरामद की है। पुलिस ने दुकानदार को भी गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार जरी क्षेत्र में पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस को एक खुफिया जानकारी मिली थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने शॉट एरिया में स्थित एक किराने की दुकान पर रेड मारी। चैकिंग के दौरान दुकान के काउंटर के अंदर रखे एक बैग से एक किलो चरस बरामद हुई।
यह भी पढ़ें :- मां चिंतपूर्णी के दर्शनों को जा रहे श्रद्धालुओं को टिप्पर ने कुचला, एक की मौत, एक गंभीर
आरोपी की पहचान काश चंद्र सूद (68) पुत्र तीखु राम सूद, गांव-शॉट डाकघर -जलुग्राम, तहसील-भुंतर, जिला कुल्लू के रूप में हुई है। आरोपी ने यह चरस किससे खरीदी और किसे बेचने की तैयारी मे था इसके बारे में पुलिस पूछताछ कर रही है। एसपी गुरुदेव शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।
यह भी पढ़ें :- किन्नौर: खड्ड में डूबा झारखंड निवासी, लापता- सर्च आपरेशन जारी