Categories
Top News Himachal Latest Kangra

हिमाचल : पालमपुर के दो युवक नशे का सामान लेने पहुंचे पठानकोट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

छन्नी बेली से नशा खरीद कर वापस हिमाचल जा रहे थे युवक

पठानकोट। हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में उपमंडल पालमपुर के दो युवक हेरोइन की तस्करी करने के आरोप में पठानकोट में पकड़े गए। समीर तथा रोहित अटवाल नामक यह दोनों युवक नशा तस्करी में अपने किसी दोस्त का कीमती मोटरसाइकिल हार्ले डेविडसन लेकर पठानकोट आए थे। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दोनों आरोपित पिछले लंबे समय से नशा तस्करी के मामले में संलिप्त हैं। आज भी वो छन्नी बेली से नशा खरीद कर वापस हिमाचल जा रहे थे।

सूचना के आधार पर पुलिस ने नाका लगाया और जब जांच की तो पाया कि आरोपियों के अंडरवियर में 50 ग्राम हेरोइन छिपा रखी थी। थाना डिवीजन नंबर एक के प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है तथा इस बात का पता लगाया जा रहा है कि ये किन लोगों से नशे की खरीद करते हैं और किन लोगों को नशा की सप्लाई करते हैं।

#Palampur #Himachal #heroin #Pathankot

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *