बल्क ड्रग पार्क का शिलान्यास भी करेंगे
शिमला। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 अक्टूबर को प्रस्तावित चंबा दौरे से पहले ऊना भी जाएंगे। ऊना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बल्क ड्रग पार्क के शिलान्यास के साथ वंदे भारत ट्रेन का भी शुभारंभ करेंगे। बल्क ड्रग पार्क परियोजना की कुल अनुमानित लागत 1 हजार 923 करोड़ रुपये है, जिसमें भारत सरकार की अनुदान राशि 1 हजार 118 करोड़ रुपये है, जबकि शेष 804.54 करोड़ रुपये की राशि राज्य सरकार की ओर से वहन की जानी निर्धारित है।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 अक्टूबर को चंबा दौरे पर आ रहे हैं। उनके चंबा दौरे को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। अब पीएम मोदी चंबा से पहले ऊना आएंगे। इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी 5 अक्टूबर को बिलासपुर आए थे और कुल्लू में दशहरा मेले की शोभायात्रा में भाग लिया था।