कुल्लू। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश के अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा में आयोजित भगवान रघुनाथ रथयात्रा में शामिल हुए। इस दौरान पीएम का पारंपरिक वाद्ययंत्रों की धुनों से स्वागत किया गया। सीएम जयराम ठाकुर ने उन्हें स्मृति चिन्ह भी दिया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहे।
रथयात्रा के शुरुआत होते ही प्रधानमंत्री मंच से उतरकर सड़क पर जनता के बीच आ गए। पीएम ने भीड़ में चलकर रथ तक पहुंचे और भगवान का आशीर्वाद लिया। उन्होंने भगवान का प्रसाद लिया साथ ही अपने सिर पर भगवान की चुनरी भी बांधी। इस भव्य दशहरा उत्सव की शुरुआत आज से हो गई है जो कि 11 अक्टूबर तक चलेगा।