Categories
Top News National News Technology

भारत में 5G सर्विस लॉन्च, शुरू में इन शहरों में मिलेगी सुविधा-पढ़ें खबर

पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली प्रगति मैदान से किया शुभारंभ

नई दिल्ली। भारत में एक नए तकनीकी युग की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नई दिल्ली के प्रगति मैदान में 5जी (5G) सेवाओं का शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस के छठे संस्करण का भी उद्घाटन किया। यह कार्यक्रम 4 अक्टूबर तक चलेगा। इस अवसर पर आईएमसी प्रदर्शनी भी देखी। इस ऐतिहासिक अवसर पर उद्योग जगत के नेताओं ने अपने विचार व्यक्त किए।

मनाली में 46 करोड़ से निर्मित ‘देव लोक’ का लोकार्पण, 22 एकड़ में है फैला

दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता सहित कई शहरों में शुरुआत में यह सर्विस मिलेगी। इसका विस्तार अगले साल के अंत तक पैन इंडिया लेवल पर होगा। अभी मेट्रो शहरों में 5G कनेक्टिविटी मिलेगी। फिलहाल 5G यूज करने के लिए नए सिम कार्ड की जरूरत नहीं होगी। अपने पुराने सिम पर ही नई सर्विस यूज कर सकेंगे। बशर्ते फोन में 5G सपोर्ट होना जरूरी है। साथ ही जिस पर सर्विस उपलब्ध होगी उन बैंड्स का भी होना जरूरी है। जियो और एयरटेल दोनों ही टेलीकॉम कंपनियां 5G सर्विसेस ऑफर करेंगी।

चक्की पुल को लेकर बड़ी अपडेट, डीसी कांगड़ा ने जारी किए ये आदेश

5G की लॉन्चिंग के बाद भारत लेटेस्ट जेनरेशन की टेलीकॉम सर्विसेस उपलब्ध करवाने वाले देशों की लिस्ट में शामिल हो जाएगा। रिलायंस जियो ने मुंबई के एक स्कूल के एक शिक्षक को महाराष्ट्र, गुजरात और ओडिशा में तीन अलग-अलग स्थानों के छात्रों से जोड़ा। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की उपस्थिति में रोपडा प्राइमरी स्कूल, गांधीनगर, गुजरात के छात्र जुड़े। प्रधानमंत्री ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की उपस्थिति में एसएलएस मेमोरियल स्कूल, मयूरभंज, ओडिशा के छात्रों से भी बातचीत की।

शिमला में सुबह सवेरे बड़ा हादसा, कार पर पलटा ट्रक-3 की मौत

प्रधानमंत्री ने दिल्ली मेट्रो टनल द्वारका, नई दिल्ली में कार्यरत रिंकू कुमार के साथ दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना की उपस्थिति में बातचीत की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जियो, एयरटेल और दूसरे कंपनियों के स्टॉल पर विजिट किया है और नई टेक्नोलॉजी का डेमो भी लिया। साथ ही मेडिकल लाइन में 5G की वजह से मिलने वाली सुविधाओं का जायजा भी लिया। इससे किस तरह से डिफेंस और कृषि सेक्टर में बदलाव आएगा इसका डेमो देखा।

जयराम बोले-चतुर्थ श्रेणी कर्मियों की सेवानिवृत्ति आयु 60 वर्ष करने पर होगा विचार

5G नेटवर्क से हाई स्पीड डेटा के अलावा बेहतर टेलीकॉम सर्विसेस और कॉल कनेक्टिविटी मिलेगी। लोगों को भारत में 5G का लंबे समय से इंतजार था। जुलाई में 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी हुई थी। उसके बाद से ही लोग इंतजार कर रहे थे।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें पर, ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *