दो लोग घायल, मामला दर्जकर जांच में जुटी पुलिस
कांगड़ा। हिमाचल के कांगड़ा जिला के मटौर में टमाटरों से भरी एक पिकअप मटौर पुल से मांझी खड्ड में जा गिरी। हादसे में चालक सहित एक अन्य व्यक्ति घायल हुआ है। घायलों का उपचार मेडिकल कॉलेज टांडा में चल रहा है। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि राहुल निवाली सतोग डाकघर राजगढ़ तहसील मंडी और कुनाल पिकअप में टमाटर लेकर मंडी से जम्मू जा रहे थे। पठानकोट-मंडी नेशनल हाईवे पर मटौर पुल पर चालक गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा। पिकअप पुल से गिरकर मांझी खड्ड में जा गिरी। हादसे में पिकअप चालक और अन्य सवार घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज टांडा ले जाया गया। जहां पर उनका उपचार चल रहा है। पुलिस थाना कांगड़ा में धारा 279,337 के तहत मामला दर्ज किया गया है।