किन्नौर निवासी दो लोग घायल
रिकांगिपओ। हिमाचल के किन्नौर जिला के पुलिस स्टेशन पूह के तहत हुए हादसे में कांगड़ा निवासी दो लोगों की मौत हो गई है। साथ ही किन्नौर के दो लोग घायल हैं। घायलों को अस्पताल भर्ती किया है। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस स्टेशन पूह की टीम मामले की जांच में जुट गई है।
शिमला के नेरवा में खाई में गिरी कार-दो की गई जान, एक घायल
बता दें कि किन्नौर जिला के पूह के पास एक पिकअप अनियंत्रित होकर खाई में लुढ़क कर नाले में जा गिरी। हादसे में लोबसंग पुत्र दोरजे निवासी सिद्धपुर धर्मशाला और कलसंग पुत्र डोलमा कयापे निवासी सराह धर्मशाला कांगड़ा की मौत हो गई। दोनों काजा गए थे।
पिकअप में सवार होकर काजा से आ रहे थे और रास्ते में हादसा हो गया। हादसे की सूचना पूह पुलिस को दी गई। पूह पुलिस ने मौके पहुंचकर शवों और घायलों को नाले से बाहर निकाला। शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
अजय महाजन ने पठानिया पर साधा निशाना, रणवीर निक्का को भी लपेटा
आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर, ता